भीलवाडा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम- ढाणी में रहने वाले परिवारो व कृषको को विद्युत व पेयजल आपूर्ति दी जाए एवं चिकित्सकीय सुविधा बेहतर बनाने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें।
राजस्व मंत्री जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई भील की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने साधारण सभा की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों को कहा कि आगामी समय मे मनरेगा कार्याे की सघन चेकिंग की जाएगी एवं जल्द ही सॉफ्टवेयर डवलप किया जाएगा जिसके माध्यम से ग्राम पंचायतों को रेंकिंग दी जाएगी व अग्रणी रहने वाली ग्राम पंचायत को अवार्ड भी दिया जाएगा।
मोदी ने कृषि कनेक्शन की वरीयता सूची को ऑनलाइन करने, ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर चोरी होने या जलने की शिकायत पर तुरंत नया इंस्टॉल करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमति शिल्पा सिंह ने बैठक की कार्रवाई शुरू की एवं साधारण सभा की बैठक के प्रारंभ में राजस्व मंत्री, जिला प्रमुख, जिला कलक्टर का बुके देकर अभिनन्दन किया गया।
बैठक में सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे । अंत में जिला परिषद की सदस्या रही श्रीमती सुनिता भील के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई।