राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। 

इस अवसर पर महामंत्री राधा शर्मा, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राठौड़, माया प्रजापत, कमलेश हाड़ा, राजेन्द्र सिंह आबा खेड़ी, उमा वैष्णव, सुगन कवर, शारदा पाठक, शोभा विश्नोई, माया, कांता, शांता, मधु भाट, उषा शर्मा, विमला, कामना, देव कन्या, गीता, सीता वैष्णव व कमला बैरवा आदि उपस्थित थी।