निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 102 रोगी लाभान्वित

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राडावास के लोकेश हॉस्पिटल में निःशुल्क कान नाक गला रोग का चिकित्सा व पर्रामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिविर प्रभारी राजेन्द्र पलसानिया ने बताया कि शिविर मे डॉ सुनिल कुमार शर्मा ने कान नाक व गला रोग सम्बधित बिमारीयो के 102 मरिजो को निःशुल्क परामर्श व दवाई लेकर बीमारीयो के बारे में विस्तार से बताया शिविर में डॉ. मुकेश सिंह, लोकेश चौधरी, कैलाश सैनी, राकेशसैनी, जुगलकिशोर, राहुल कुमावत, कृष्णसैनी, सुभाष पलसानिया व समस्त टीम लोकेश हॉस्पिटल में अपनी सेवाये दी। यह जानकारी ग्राम विकास अधिकारी ओम चौधरी ने दी है।