शेख बुर्रहानुद्दीन चिश्ती (ताला) का वार्षिक मेला 21 अप्रैल से

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम ताला की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का वार्षिक मेला 21 अप्रैल गुरुवार से ताला में शुरू होगा जो कि 24 अप्रैल को विधिवत कुल की रस्म के साथ मेला संपन्न होगा। 

सरपंच आमिर खान शेख व वक़्फ़ सम्पति संरक्षण विंग जमवारामगढ़ के अध्यक्ष नदीम खान शेख ने बताया की 21 अप्रैल गुरुवार को बुलंद दरवाजे पर झंडा फहराया जाएगा इसके साथ जायरीनों का आना प्रारंभ हो जाएगा।  रात 9 बजे बाद मिलादुन्नबी कमेटी ताला द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी। 

22 अप्रैल शुक्रवार को सुबह कुरानख्वानी, दोपहर 1:30 बजे जुम्मा की नमाज अदा होगी, इसके बाद रात्रि 9 बजे से राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा महफिले शमा का आयोजन किया जाएगा। 

23 अप्रैल शनिवार को बाबा के आए हुए जायरीनों द्वारा बनाई गई दाल और चावल की किंदूरी बाबा के दरबार मे पेश की जाएगी। इसी के साथ जात, जड़ूला आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे! रात्रि 9 बजे से संपूर्ण रात्रि तक महफिले शमा का आयोजन होगा जिसमें बाबा की मान मनुहार की जाएगी। 

24 अप्रेल रविवार को सुबह 6 बजे सवामन देग में बने हुए चावल जायरीनों को वितरण किए जाएंगे, 11 बजे सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा कूल की रस्म की अदायगी होगी और इसी के साथ मेला सम्पन हो जाएगा। आए हुए जायरीन अपनी मनोती के अनुसार बाबा के चद्दर, ग्लेफ, फूल, अगरबती आदि पेश करेंगे तथा अपने हक़ में दुआए करेंगे।