दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस पर पपेट वर्कशॉप का शानदार आयोजन

www.daylife.page

जयपुर।  राजस्थान स्थापना सप्ताह सेलिब्रेशन के अवसर पर रविवार को राजस्थान फांउडेशन और राजस्थान स्टूडियो की ओर से दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस पर प्रवासी राजस्थानियों के लिए ऑन-ग्राउंड एवं ऑन-लाईन पपेट वर्कशॉप का शानदार आयोजन किया गया। प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश की संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस वर्कशॉप में राजस्थान सरकार के शिक्षा, कला एवं साहित्य मंत्री, डॉ बीडी कल्ला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर राजस्थान, नई दिल्ली, श्रीमती शुभ्रा सिंह, राजस्थान फांउडेशन के कमिश्नर, श्री धीरज श्रीवास्तव और राजस्थान स्टूडियो एवं रूफटॉप ऐप्प के सीईओ एवं फाउंडर, श्री कार्तिक गग्गर के अतिरिक्त अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। वर्कशॉप मंे शिक्षा, कला एवं साहित्य मंत्री, प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर राजस्थान और कमिश्नर राजस्थान फांउडेशन ने भी शिरकत की और पपेट के चेहेरे ड्रा किये। अतिथियों के समक्ष पपेट वर्कशॉप के संचालक, मास्टर आर्टिस्ट, श्री पप्पू भाट ने एक लघु प्रस्तुति भी दी।

अपने उद्घाटन भाषण में शिक्षा, कला एवं साहित्य मंत्री, डॉ बीडी कल्ला ने पपेट वर्कशॉप के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचीन काल में कटपुतली कला के माध्यम से महात्मा गांधी की दांडी यात्रा के अतिरिक्त महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास, पन्नाधाय की वीरता के किस्से कहानियां जन-जन तक पहुंचाये जाते थे। उन्होंने आगे कहा कि इस कला के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के अतिरिक्त उद्देश्यपरक और प्रेरणादायी सन्देश पहुंचाये जाए। उन्होंने कहा कि पपेट कला से धरती धोरां री जैसे समसामयिक गीत एवं संगीत को जोड़ना चाहिए और इसकी एनाटॉमी को ध्यान में रख कर काम करेंगे तो यह कला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेगी।

इस अवसर पर प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर राजस्थान, नई दिल्ली ने कहा कि नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रदेश का इवेंट डेस्टीनेशन बन गया है। वर्तमान में यहां एक सप्ताह का राजस्थान दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इसके तहत इस हेरिटेज प्रोपर्टी पर आर्ट गैलरी, हॉट बाजार, विन्टेज कार रैली, पपेट वर्कशाप, बुक लांच, सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर राजस्थान फांउडेशन के कमिश्नर, धीरज श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान स्टूडियो के सहयोग से आयोजित इस पपेट वर्कशॉप में बढ़-चढ कर भागीदारी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस पपेट वर्कशॉप के माध्यम से 40 विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से 52 देशों के लोग जुडे़। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रदेश की कला एवं संस्कृति से जोड़ना है।

इस अवसर पर राजस्थान स्टूडियो के सीईओ एवं फाउंडर, कार्तिक गग्गर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान की लुप्त होती कलाओं को पुर्नजीवित करने के हमारे प्रयास में सहयोग देने के लिए सभी प्रदेश के प्रवासी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद्। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी को यह जानकर बेहद प्रसन्नता होगी कि राजस्थान स्टूडियो द्वारा नेशनल लेवल पर अवार्डेड आर्टिस्ट के साथ मिलकर विशेष रूप से क्यूरेट की गई इन-पर्सन एवं ऑनलाइन आर्ट एक्सपीरियंस वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाता है। उन्होंने राजस्थान की समृद्ध कलात्मक विरासत को री-डिस्कवर करने का सभी का आह्वान किया।

इस अवसर पर मास्टर आर्टिस्ट, पप्पू भाट ने कहा कि उनका सम्पूर्ण परिवार पपेटरी आर्ट से गत अनेक पीढ़ियों से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में यह कला लगभग लुप्त होने के कगार पर है। राजस्थान दिवस के अवसर पर आप सभी के बीच इस आर्ट एक्सपीरियंस को साझा करते हुए उन्हें गर्व और आनंद की अनुभूति हो रही है।

उल्लेखनीय है कि इस पपेट वर्कशॉप में देश विदेश से अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया और क्लोथ बेस्ड पपेट बनाना सीखा और अपने अनुभव साझा किए। लाईव शो के दौरान कलाकार ने रॉ मैंगो वूड से पपेट बना कर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर वर्कशॉप में कलाकार के पुत्र करण भाट ने भी सहयोग किया। वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। वर्कशॉप के दौरान राजस्थानी संगीत भी पेश किया गया।