राजस्व मंत्री के समधी पर गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

www.daylife.page

भीलवाडा। कांग्रेस पार्षद एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट के समधी डालचंद जाट पर पिस्टल से फायर कर फरार हुए आठ आरोपियों को एक माह बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के ओछडी टोल नाके पर दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार मोखमपुरा निवासी डालचंद पुत्र नंदलाल जाट ने 31 जनवरी को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 जनवरी की रात 9 बजे के लगभग वह अपनी किसान वाटिका में बैठे थे। इसी दौरान तीन गाड़ियों में सवार होकर आए रवि खटीक उर्फ डेविड व उसका भाई गोविन्द खटीक, मनोज खटीक, हलेड निवासी भगवती लाल जाट, तेजु पुत्र जीता गाडरी, नन्दा नायक उर्फ राहुल, कमल खटीक, दीपक खटीक ने आते ही शराब मांगी नहीं देने पर गोली चला दी। गोली पास से होकर गुजर गई। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज के निर्देश पर जांच एएसपी मुख्यालय ज्येष्ठा मैत्री को सौंपी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आठों आरोपियों को चित्तौड़गढ़ के समीप ओछडी टोल नाके के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि एएसपी ज्येष्ठा मैत्री के निर्देशन में उपाधीक्षक शहर हंसराज बैरवा की टीम में प्रताप नगर थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार गोदारा, कोतवाल डीपी दाधीच, भीमगंज थानाप्रभारी सुरजीत ठोलिया, एसआई विनोद मीणा, एएसआई उपेन्द्र सिंह, उमराव, रविन्द्र, महेन्द्र, सुनील, रामनिवास, आशीष, दीपक, अंकित, सत्यनारायण, चन्द्रपाल, पिन्टू, अयुब मोहम्मद, नाथू सिंह, ताराचन्द, चन्द्रवीर, राजाराम, पवन कुमार, रविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह व ऋषिकेश मीणा शामिल थे।