वरिष्ठ पत्रकार शहजाद खान जार के प्रदेश सचिव बने

www.daylife.page

भीलवाड़ा।  वरिष्ठ पत्रकार शहजाद खान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के प्रदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं इनकी नियुक्ति का पत्र प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं प्रदेश महासचिव संजय कुमार सैनी द्वारा जारी किया गया। पत्रकार खान पिछले तीन दशक से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत है खान ने विगत 30 वर्षों में विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदों पर रहते हुए स्थानीय पत्रकारों के हित में कई कार्य किए जिनमें शहर के पत्रकारों के लिए नगर विकास न्यास द्वारा पंचवटी क्षेत्र में पत्रकार कॉलोनी की स्थापना की जहां प्रथम चरण में 58 पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटित किए गये थे। खान की इस नियुक्ति पर कई वरिष्ठ पत्रकार एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।