वी क्लब गौरव की बैठक आयोजित

www.daylife.page

भीलवाड़ा। वी क्लब गौरव की बैठक रविवार को अध्यक्षा मंजु बापना की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान क्लब की सदस्या मंजू पोखरना, आरसी सोनाक्षी शर्मा, नीलू वागरनी, निशा सोनी, अर्चना सोनी, सुमन अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, सोनाक्षी शर्मा, मंजू सिंह सहित कई सदस्याए उपस्थित थी।