भीलवाड़ा। हिन्दू जागरण मंच चितौड़ प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील बांगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक उडुपी कर्नाटक में 26 एवं 27 मार्च को आयोजित हुई। बैठक में चित्तौड़ प्रांत से महामंत्री रवि कांत एवं प्रांत मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ एवं प्रांत प्रचार प्रमुख सुनील कुमार बांगड़ ने भाग लिया। संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम कुमार और कमलेश सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख सुनील कुमार देश पांडे ने बैठक के दौरान जिज्ञासा समाधान किया।
बैठक के माध्यम से सम्पूर्ण भारत वर्ष में हिन्दू समाज में सकारात्मक माहौल बने इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई। हिन्दू समाज को जागृत कर उनमें स्वालंबन की भावना विकसित की जा सके इसके बारे में चर्चा की गई। क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुरली मनोहर ने बताया कि कृष्ण नगरी उडुपी कर्नाटक में आयोजित अखिल भारतीय बैठक में हिंदू जागरण मंच के संपूर्ण भारत के सभी प्रांतों से प्रांत प्रतिनिधियों ने 2 दिन तक लगातार साथ में चली बैठक में महत्वपूर्ण योगदान दिया।