कर्नल ने समाज हित के मुद्दों में अपनी अहम भूमिका निभाई : गुर्जर

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कर्मचारी नेता ओमप्रकाश चेलरवाल ने कहा कि राजस्थान के प्रमुख नेता एवं गुर्जर समाज के शिरोमणि, भगवान देवनारायण के बाद गुर्जर समाज के दूसरे अवतार, गुर्जर समाज के मसीहा, बेबाक वक्ता, पटरी वाले बाबा कर्नल किरोड़ी सिंह जी बैंसला आज हमारे बीच नहीं रहे। यह सम्पूर्ण देश के गुर्जर समाज के लिए भारी क्षति है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। भगवान दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे।  उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी। उनका निधन हमारे लिए अपूर्णीय क्षति है, यह शब्द चेलरवाल ने बैंसला के निधन के समाचार पर व्यक्त किए!

कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल ने कहा कि कर्नल साहब ने सदैव समाज के लिए संघर्ष किया तथा समाज हित के मुद्दों को अंतरास्ट्रीय लेवल  पर समाज को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में दिए गए उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा। अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। 

इस अवसर पर जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक राजस्व अधिकारी कल्याण सहाय, संस्थापन प्रभारी चेतन कुमार सेन, हरिश शंकर शर्मा, पूरणमल आर्य, पप्पू राम गुर्जर, सुभाष चंद्र गुर्जर, अमर चंद गुर्जर, केशियर सन्तोष मेहरा, विक्रम कुमार, पूर्व फौजी जगदीश प्रसाद चौधरी, धूणी लाल प्रजापति आदि उपस्थित थे।