दरबार इंग्लिश मीडियम स्कूल में भामाशाहों ने दिया आर्थिक योगदान

स्पोर्टस कॉम्लेक्स के लिये 17 लाख मंजूर करवाना मेरी प्राथमिकता : समाजसेवी व्यास



शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। समाजसेवी व नन्दीकेश्वर मेला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप व्यास ने कहा कि हनुमान की तरह अपनी शक्ति को पहचान कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिये, उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य में सकरात्मक उर्जा अविरल बहती रहती है, लेकिन साधारण व्यक्ति उससे अनभिज्ञ रहता है। राजकीय दरबार उ.मा. विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल प्रशासन की ओर से विकास के लिये जो बेहतर प्रयास अभी तक किये गये है उसका कोई दूसरा सानी नहीं है। 

इस मौके पर व्यास ने प्रिंसीपल टीकमचन्द मालाकार की ओर से स्पोर्ट कॉम्लेक्स जिसमें आउडडोर व इंडोर बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी आदि के कोर्ट एवं उपकरण आदि के लिये प्रस्तावित योजना पर करीब 17 लाख रूपये का बजट सरकार से मंजूर करवाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली तथा इसके लिये पूरी तरह से आश्वस्त किया तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिये लोग क्या कहेंगे इसकी परवाह किये बिना अपने कदम मंजिल प्राप्त होने तक थामने की आवश्यकता नहीं है। व्यास ने महाभारत व रामचरित मानस में वर्णित भगवान कृष्ण व राम के जीवन से आज के पाश्चात्य युग में बहुत कुछ सीखने पर बल दिया। वार्षिकोत्सव समारोह में 50 से अधिक हाेनहार विद्यार्थियों व स्कूल डवलपमेण्ट के लिये दिये गये हर प्रकार के योगदान के लिये भामाशाहों को स्मृति चिंह देकर उनको नवाजा गया। 

इस अवसर पर पूर्व प्रिंसीपल सत्यनारायण माली ने 51 हजार रूपये, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी व्यास ने 11 हजार रूपये, विवेक उर्फ विक्की शर्मा ने 11 हजार रूपये, नंदीकेश्वर की सवारी बनने वाले विजय व्यास ने 51 सौं रूपये का आर्थिक योगदान दिया। इसके अलावा शाकम्भरी खेल क्लब की ओर से वॉलीबॉल ग्राउण्ड तैयार करवाने की अपने स्तर से घोषणा की एवं राजस्व विभाग के पूर्व लिपिक सत्यनारायण बंसल व उनके पिता रामनिवास बंसल की स्मृति में परिवारजन की ओर से 180 लीटर का वाटर कूलर भेंट किया गया। इस मौके पर सीबीईओ रविन्द्र कुमार, माहेश्वरी समाज के सुशील गट्टानी, युवा नेता हितेश शर्मा, एडवोकेट उमाशंकर व्यास, लक्ष्मीनारायण चांडक सहित अनेक की मौजूदगी रही। इससे पहले विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थितजनों का मन मोह लिया।