भीलवाड़ा। श्री शांति जैन महिला मंडल द्वारा शांति जैन अथिति गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजसेविका, तन मन धन से समर्पण का भाव रखने वाली श्रीमती स्नेहलता धारीवाल एवं श्रीमती बलवीर देवी चोरडिया को नारी रत्न सम्मान से अंलकृत किया गया।
मण्डल की मंत्री सरिता पोखरना ने बताया कि इस अवसर पर सुनीता बोरदिया, विनीता मेहता, कमला चोधरी ,प्रमिला सुयार्, नीता बाबेल, इंद्रा बापना, स्नेहलता चोधरी, राजेंद्र कुमार चीपड़, राजेंद्र सुराणा, प्रकाश पीपाड़ा, प्रमोद सिंघवी, अनुराग नाहर, मंजू सिंघवी, लाड मेहता, भूपेंद्र पगारिया, नेहा छाजेड़, ज्योति सांखला, प्रीति गुगलिया, सुनीता पीपाड़ा पदमा दरदा ,सिम्मी पोखरना, नीतू चोरडिया, हेमलता खेरडा, चंदा कोठरी, सरिता चंडालिया, मधु मेड़तवाल, रीना सिसोदिया, अरुणा पोखरना, भावना बापना, किरण सेठी, सरोज गोलेछा, ज्ञान देवी बुरड़, कनकावती चंडालिया, प्रतिभा बडोला, प्रेरणा लोढ़ा, गरिमा रांका, सरोज सिसोदिया, राखी खमेसरा, चेतना चपलोत, अनु बापना, लता कोठारी सहित कई मौजूद थी।