जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया के नैतृत्व में माटी व शिल्प कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर व केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत (सैन) को क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के बारे में शिष्ट मण्डल मिला तथा मांग रखी कि मिट्टी के बर्तन व अन्य सामग्री बनाने के लिए मिट्टी लेने हेतु भूमि सरकार द्वारा निर्धारित की जाए। मूर्ति कला से जुड़े हुए मूर्तिकारों को नये लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराया जाये तथा उनको आसानी से माल बेचने के लिए मार्केट उपलब्ध करवाया जाए।
केश कला से जुड़े हुए लोगों को सब्सिडी पर लोन देने की व्यवस्था की जाए। सेलून व ब्यूटीपार्लर से जुड़े व्यवसाइयों को आधुनिक उपकरणों का प्रशिक्षण दिया जाए। यह भी मांग की गई कि क्षेत्र में लोगों से मिलकर अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जाये जिससे आयोग, बोर्ड और निगमों की महत्ता साबित हो सके। दोनों बोर्डों के मुखियाओं ने शीघ्र समाधान का आश्वाशन दिया। विजेन्द्र प्रजापति पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, सिद्दार्थ भारत, श्रवण सिंगाथिया, गोपाल लाल व ओम कुमावत शिष्ट मण्डल में शामिल थे।