जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के थाना परिसर में थाना प्रभारी हरिओम मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्य और महिला सकी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कस्बे के कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
थाना प्रभारी हरिओम मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग ने सभी पुलिस मित्रों के कार्ड और बैच जारी किए गया है साथ ही उन्हें पुस्तक दी गई है। जिसमें पुलिस मित्र के कर्तव्यों के बारे में बताया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में पुलिस मित्र व सीएलजी सदस्य पुलिस के साथ मिलकर रात्रि में गश्त करेंगे।
जिनके लिए एक शेड्यूल चार्ट बनाया जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी ने पुलिस के ऐप के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा ताकि समय पर घटना की पुलिस को सूचना मिल सके। सीएलजी सदस्य नानूराम जाट व रामधन कुलदीप ने कहा कि सीएलजी सदस्यों को थाने में विशेष महत्व दिया जाए। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि लीगल काम में उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा। सीएलजी सदस्यों ने स्वयं के कार्ड जारी करवाने की मांग की। जिस पर हेड कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि सीएलजी सदस्यों के कार्ड के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी को अवगत करवाया हुआ है। शीघ्र ही उनके कार्ड भी बनकर तैयार हो जाएंगे।
संपूर्णानंद शर्मा ने ग्राम पंचायत स्तर पर अपराध रोकने के लिए मुख्य रास्तों में कैमरा लगाने को कहा। उन्होंने आसपास में संचालित कारखानों व फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोगों की आईडी और उनके मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड थाने में संधारण करने को कहा। नवलपुरा की उपसरपंच सुनीता सैनी ने बताया कि नर्सरी की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके खिलाफ कार्रवाई कर जमीन को खाली करवाई जाए। जिसको थाना प्रभारी ने पीडब्ल्यूडी और उपखंड अधिकारी को लिखने को कहा।
सीएलजी सदस्य अवगत कराया कि दूध डेयरी के वाहन अवस्थित रूप से रात्रि में खड़े रहते हैं जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिन को व्यवस्थित खड़ा करने के बारे में अवगत करवाया जाए।
सुनीता सैनी ने बताया कि नवलपुरा की थड़ी के पास लोग ताश खेलते रहते हैं वह आने जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं। जिस पर थाना प्रभारी ने शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि नवलपुरा में काफी संख्या में बंजारा जाति के बाहरी लोग आकर रहते हैं । जिनके बारे में भी तस्दीक की जाए। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा।
इस दौरान नानूराम जाट, रामधन कुलदीप, वार्ड पंच सलीम खान, हमीद खान, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, महामंत्री शहीद अहमद चौहान, मुकेश मीणा, गुड्डू शर्मा, सुनीता सैनी, सरोज असवाल, सुनीता वर्मा, नाथू यादव सहित कई लोग मौजूद थे।