बुंदू लोहार की रिपोर्ट
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। चौमूं शहर के जाने-माने पत्रकार सुशील अग्रवाल का आज दिल का दौरा पड़ने से अल्पायु में ही निधन हो गया! जनता की आवाज बनकर पत्रकारिता करते थे पत्रकार सुशील अग्रवाल।
पत्रकार परमेश्वर शर्मा, पत्रकार बी एस बेनीवाल, सूफ़ी निजाम कादरी, लोहानी न्यूज सर्विस के संचालक मोहम्मद फरमान पठान, पत्रकार जाफर खान लोहानी, मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी, पत्रकार रतन कुमार मीणा, चोमू के पत्रकार राम गोपाल सैनी, पत्रकार दिनेश कुमावत, पत्रकार मनोज सैनी, पत्रकार गोविन्द सैनी, पत्रकार मनीष यादव, पत्रकार भंवर लाल सैनी, पत्रकार राजेंद्र सैनी, पत्रकार विकाश शर्मा, पत्रकार कमलेश शर्मा, पत्रकार मदन लाल सैनी, ग्राम विकास अधिकारी ओम चौधरी, शंकर लाल डोड़वादिया, भामाशाह मामराज जाँगिड़, भामाशाह डी के सोनी, भामाशाह विमल केशुका, मनोहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुर्जर, चौमू के कांग्रेसी नेता शहजाद खान लोहानी, चौमूं के मोहम्मद अल्ताफ खान लोहानी, चौमू के रियाज खान लोहानी, मनोहरपुर के बुन्दू लुहार, महिपाल सिंह गुर्जर आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं।
जानकारी के अनुसार पत्रकार सुशील अग्रवाल का जन्म 8 मई 1989 को हुआ था और सिर्फ 32 वर्ष 9 महीने और 29 दिन की अल्पायु में ही आज इस दुनिया को अलविदा कह गए। सुबह ही उन्होंने सोशल मीडिया पर सुविचार डाला था कि "जब तक डरोगे तब तक लोग आपको डराएंगे, हिम्मत करोगे तो बड़े-बड़े भी सर झुकाएंगे " किसे पता था की ये उनका आख़िरी सुविचार होगा! जाते-जाते भी उन्होंने पत्रकार बंधुओं को एक नई सीख दे डाली।
पत्रकार सुशील अग्रवाल के निधन की खबर सुनकर पत्रकार संगठनों, राजनीतिक, साहित्यिक और व्यापारी वर्ग में शोक की लहर है। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है! ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में जगह दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।