जयपुर दूरदर्शन के नए डायरेक्टर व्यास ने पदभार संभाला

www.daylife.page 

जयपुर।  बम्बई दूरदर्शन से तबादला होकर आए लक्ष्मण दास व्यास ने जयपुर दूरदर्शन डायरेक्टर पद ज्वाइन किया। जोइनिंग का अवसर पर डायरेक्टर  व्यास दूरदर्शन केन्द्र के स्टुडियो आए और दृश्य विभाग के सभी कर्मचारियों से परिचय किया और दृश्य विभाग के विश्वकर्मा मंदिर में दर्शन किये और सभी को अपना परिचय देते हुए कहा कि हम सब मिलकर विभाग की तरक्की के लिए आगे बढ़कर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर सभी विभाग के कर्मचारियों ने सहयोत्मक धन्यवाद दिया।