वाविन इंडिया रिवार्ड्स ऐप ने प्लम्बर समुदाय को सशक्त बनाया

www.daylife.page

नई दिल्ली। ऑर्बिया का एक व्यवसाय वाविन, अपना ‘वाविन रिवार्ड्स ऐप’ लेकर आया है। इस ऐप के माध्यम से कंपनी ने प्लम्बर समुदाय को ज्यादा संगठित बनाने और उन्हेंड डिजिटल तरीके से सशक्तआ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। गौरतलब है कि वाविन भवन उद्योग के लिये समाधान प्रदान करने में वैश्विक अग्रणी कंपनी है। यह ऐप अंग्रेजी, हिन्दीा, कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध है और भारत में लगभग 10,000 प्ल्म्ब‍र्स को रजिस्टर कर चुका है। यह ऐप न केवल प्लम्ब‍र समुदाय से जुड़े रहने में इस ब्राण्ड की सहायता करता है, बल्कि नये प्ल्म्बिंग समाधानों, पाइप्स , फिटिंग्सप, हार्डवेयर एसेसरीज, नये टूल्सा और तकनीकों की खोज पर विशेष लाभों की एक श्रृंखला भी पेश करता है।

वाविन रिवार्ड्स इंडिया ऐप और मौजूदा परिदृश्य  में उसकी प्रासंगिकता पर अपनी बात रखते हुए, वाविन इंडिया के वाणिज्यिक निदेशक मनीष खण्डेलवाल ने कहा, डिजिटलीकरण की रफ्ताार तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हम अपने हितधारकों  से जुड़े रहने के अलग-अलग तरीके  तलाश रहे हैं। साथ ही उन्हें  एक कुशल एवं सुचारू डिजिटल अनुभव प्रदान कर रहे हैं। वाविन रिवार्ड्स ऐप तकशनीकी ज्ञान और उत्पा‍द की खोज पर केन्द्रित है और इसकी मदद से प्लम्बिंग समुदाय की वृद्धि में सहयोग देना इस दिशा में एक बड़ा कदम है।  हमने अपने रिटेर्स के लिए सीधा रास्तास बनाया है और प्ल्म्बर्स भी हम तक सीधे पहुंच सकते हैं , इस तरह हमने अपने ब्राण्ड और सभी समाधानों को ज्यायदा सुलभ बनाया है। यह नई सुलभता हमारे भागीदारों को अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा करने में समर्थ बनाएगी।

खण्डेलवाल ने आगे कहा, वाविन में हम अपने संपर्क में आने वाले लोगों के सकारात्म क बदलाव में योगदान देने का प्रयास करते हैं। हम प्लहम्बिंग सेक्टर के लिये एक ज्यादा संगठित संरचना बनाना चाहते हैं। प्लंम्बर समुदाय कौशल बढ़ाने से व्य्वसाय के और भी अवसर पैदा होंगे और ग्राहक सेवा के अनुभव बेहतर होंगे।

यह डिजिटल प्लेटफॉर्म कम्युनिटी के भीतर भागीदारी के लिये रिवार्ड पॉइंट्स के माध्य म से भी सभी रजिस्टर्ड प्लम्ब‍र्स को प्रोत्साीहन दे रहा है। वे उत्पााद के विवरण, विशेषताओं, अनुभवों और सीख पर चर्चा कर सकते हैं, और नये मौके तथा ग्राहक पाने में एक-दूसरे को सहयोग दे सकते हैं। इकट्ठा हुए पॉइंट्स को बाद में रोमांचक उपहारों और वाउचर्स में कम्युनिटी लॉयल्टी रिवार्ड्स के तौर पर रिडीम कराया जा सकता है। यह ऐप सात अलग भाषाओं में एक प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है ताकि वाविन के प्लम्बिंग समाधानों के संपूर्ण कैटालॉग को आसानी से ढूंढा जा सके।