भीलवाड़ा। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा निशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर 6 मार्च रविवार को आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धा आश्रम में आयोजित किया जाएगा शिविर प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर मे एपिक हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉ. अनिल जैन (एम. एस. डीएनबी कार्डियोवैस्कुलर सर्जन) एवं उनकी टीम द्वारा रोगियों को नि:शुल्क की जायेगी।
शिविर में ज्यादा थकान महसूस होना, पेट के ऊपरी भाग में जलन होना, छाती में दर्द, सांस फूलना, बेचैनी, हृदय की अनियमित धड़कन, एंजियोग्राफी, एन्जिओप्लास्टि, पेसमेकर, वाल्व सर्जरी, बायपास सर्जरी, एएसडी, वीएसडी आदि रोगियों को शिविर में नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।