सांभर की संस्कृत विद्यालय को क्रमोन्नत करने पर लोगों में ख़ुशी

कक्षा नवमीं में हिन्दी माध्यम से पढने वाले छात्रों की राह हुयी आसान

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां रेलवे स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय को प्रवेशिका (माध्यमिक) विद्यालय में क्रमोन्नत किये जाने पर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त हर्ष व्याप्त है। यहां की राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय को सरकार की ओर से इंग्लिश मीडियम में तब्दील किये जाने के बाद हिन्दी माध्यम से कक्षा नवमीं में पढायी करने वाले सैंकड़ों विद्यार्थियों के सामने उत्पन्न समस्या को लेकर समय समय पर खबर प्रकाशन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया गया था। अब उक्त स्कूल को क्रमोन्नत करने के बाद हिन्दी माध्यम से कक्षा नवमीं में पढायी करने वाले विद्यार्थियों के लिये राह आसान हो गयी है। 

बता दें कि फोर्टी के सलाहकार व सांभर समाज जयपुर के पदाधिकारी रहे कैलाश शर्मा ने भी इस मामले में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से विगत दिनों व्यक्तिश: मुलाकात कर इस समस्या के समाधान कराने के लिये अनुरोध करते हुये विस्तृत विवरण के साथ उन्हें प्रतिवेदन भी सौंपा था, जिस पर कल्ला की ओर से शीघ्र ही इस पर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया था। इस मामले में संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय के प्रिंसीपल सागर मीणा से बात करने पर बताया कि नवमीं से हिन्दी माध्यम में शिक्षा अर्जन करने वाले विद्यार्थियों को इस सुविधा का पूरा लाभ मिलेगा तथा पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध होने की दशा में दसवीं कक्षा में पढायी शुरू हो जायेगी। इसके िलये क्षेत्र के लोगों ने कैलाश शर्मा व राष्ट्रदूत का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।