मुख्यमंत्री गहलोत का आभार करने रामफूल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पहुंचे

www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान राज्य के बजट में जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घोषणाओं के प्रति आभार जताने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सरोज (पूर्व जिला प्रमुख टोंक) एवं राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य रामफूल गुर्जर की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण लोगों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री गहलोत से मिला। इस अवसर पर उपभोक्ता आयोग के सदस्य रामफूल गुर्जर ने मुख्यमंत्री को हुलओं का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया एवं आभार जताया। 

इस संबंध में गुर्जर ने बताया कि टोंक जिले के विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, कर्मचारी एवं राजनीतिक संगठन के सैकड़ों लोगों ने रामफूल गुर्जर को राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर में सदस्य बनाए जाने पर, देवनारायण बोर्ड में जोगेंद्र अवाना को अध्यक्ष बनाने पर, देव धाम जोधपुरिया तहसील निवाई जिला टोंक में श्रद्धालुओं के लिए चौड़ी सड़क की स्वीकृति पर, राजस्थान सरकार के विभिन्न बोर्ड, आयोग एवं निगम में गुर्जर समाज के लोगों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने पर एवं राष्ट्र के महान क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक एवं पांडिचेरी के पूर्व उप राज्यपाल रहे गुर्जर गोविंद सिंह के नाम से राजकीय महाविद्यालय का नामकरण करने पर आभार प्रकट किया। इस शिष्टमंडल में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच, स्वैच्छिक संगठन के पदाधिकारी भी शामिल रहे।