www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान कलाकार संगठन वॉल पेंटिंग एसोसिएशन राजस्थान जयपुर की एक मीटिंग शास्त्री नगर सर्किल स्थित सभागार में हुई। इसमें अध्यक्ष रामकरण नागर, संगठन मंत्री हफीज खान वारसी, जमील खान व कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने संगठन के वर्करों की एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिकों से प्रति स्क्वायर रेट बढ़ाने की मांग रखी। वॉल पेंटिंग की रेट सीमेंट, सरिया, टेलीकॉम कंपनियों में पेंटिंग से संबंधित कार्य की न्यूनतम दर ₹4 प्रति स्क्वायर फीट 1 अप्रैल 2022 से लागू करने का प्रस्ताव पास किया।
इसी आशय का पत्र एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिकों को भी प्रेषित किया गया है। इसमें एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक भी मौजूद थे तथा सभी पेंटरो ने ₹4 फिट पर अपनी सहमति दी तथा इससे कम में काम करने वालों का विरोध करना भी इस बैठक में तय किया है। इस अवसर पर समाजसेवी फीरोज़ुद्दीन सहित अनेक लोग भी उपस्थित थे।