www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। समाजसेवी अब्दुल रज्जाक खान पडियार ने कहा कि बड़े ही खुशनसीब हैं वो लोग जो खुदा के घर का दीदार करके आते हैं यह शब्द पडियार ने मक्का मदीना में जाकर उमरा (हज) करने वाले बुन्दू खान पडियार व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हमीदा पडियार के इस्तकबाल प्रोग्राम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश असवाल, समाजसेवी हेमंत चौधरी, हनीफ खान मिस्त्री, हनीफ़ खान एफआरटी वाले, सत्तार खान, मजीद खान लाइनमैन, पूर्व थानेदार सलीम खान पडियार, इकबाल खान, नवाब खान, रईस खान,शकील खान, नसरुद्दीन खान, वकील खान आदि उपस्थित थे।