योगा वर्कशॉप का आयोजन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। अहम् संस्था के सेन्टर हेड व योग इन्स्ट्रक्चर शिवानी द्वारा शहर के आजाद नगर स्थित एमपीएस गर्ल्स स्कूल में योगा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल अल्पा सिंह ने बताया कि इन स्ट्रक्चर शिवानी द्वारा बालिकाओं को स्वस्थ जीवन जीने की शैली के साथ-साथ पीरियड, न्यूट्रिशन, डाइट व रूटिन लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी दी। साथ ही नित्य योग करने का संकल्प दिलाया।