www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को होने वाले तहसील स्तरीय आयोजन को लेकर शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा सहित टीम के कार्यकर्ताओं ने कस्बे सहित आसपास के गांव ढाणियों में जनसंपर्क किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र देकर लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया।
आयोजन समिति के सदस्य राजेश मंडोवरा, जगदीश निझर, सांवरमल बीवाल, शंकरलाल थानेदार, नवरतन चावला , मदन लाल मीणा व युवा नेता विष्णु सिसोदिया ने बताया कि जयंती समारोह में समाज के अधिकाधिक लोगों को शामिल करने के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, दामोदर वाल्मीकि, पार्षद रमेश वाल्मीकि, पार्षद राजेश असवाल व पार्षद कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि आयोजन समिति के सदस्यों ने बिदारा, राजपुरा, खोरी, शेरपुरा, जाजे कला, साईंवाड, पीपलोद कस्बे के वार्ड नंबर 34, 14 के वाल्मीकि मोहल्ले, खटीक मोहल्ले, नायको का मोहल्ला, धोबियों का मोहल्ला, आदर्श कॉलोनी व बुनकर बस्ती में बाबा साहब का चित्र देखकर समारोह का न्योता दिया इस दौरान धोबी समाज के जिला अध्यक्ष श्याम बाबू सिसोदिया,पार्षद पति सोहनलाल नैनावत, बोदूराम वर्मा, प्रधानाचार्य देवी सहाय वर्मा सहित समाज के लोग मौजूद थे।