लाडो ने की अस्पृश्यता दूर करने की अनोखी पहल



www.daylife.page

जयपुर। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 131 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ जिनका स्वयं का भी जन्म दिवस है। आज अपने जन्मदिवस पर अपने मोहल्ले को साफ स्वछ रखने वाले वाल्मीकि समाज के बंधु, बहिन को अपने घर बुलाकर दुपट्टा उड़ा, तिलक लगा मुंह मीठा कर आशीर्वाद लेकर अपना जन्म दिवस मनाया। 

इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर में अपने राष्ट्र अपने समाज के लिए कुछ कर पाऊं ऐसा सदैव प्रयास करता रहूँगा। बाबा साहब के चरणो की धूल के बराबर भी मैं कुछ कर पाऊं तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा। बाबा साहब शिक्षा के पक्षधर थे, महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बाबा साहब  महिलाओं की शिक्षा, स्वतंत्रता के पक्षधर थे, उन्हीं के आदर्शो को अपनाकर लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना की गई। लाडो की बालिका अपने राष्ट्र के लिए कुछ करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है खेलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने देश एवं समाज का नाम रोशन कर रही है। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की प्यारी लाडो रचना धोबी ने आज अपने गुरुदेव के जन्मोत्सव पर महात्मा गांधी अस्पताल जाकर रक्त दान किया  योग गुरु उमा शंकर आचार्य ने भी रक्त दान किया। राठौड़ ने कहा कि अस्पृश्यता जैसे जघन्य अपराध को समाप्त करने की पहल हमे अपने घर से ही करनी होगी।