जयपुर। जयपुर कलेक्ट्रेट में जयपुर के कलेक्टर के साथ संपन्न हुई मीटिंग में एनजीओ के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयपुर शहर में प्लास्टिक की एक नंबर की पॉलिथीन को बंद किया जाए। उसको लेकर कलेक्ट्रेट में मीटिंग हुई, जिसमें एनजीओ सहित जागरूक लोग समझाईश के साथ हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे।
इस अवसर पर जयपुर कलेक्ट्रर ने कहा कि हम स्कूलों में बच्चों से एवं बाज़ारों में दुकानदारों, नागरिकों से जाकर के रिक्वेस्ट करें पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करें और कपड़े के थैले का प्रयोग (Don't use Polithin only used Kapda theli) .यह जानकारी मदर्स ड्रीम सोसायटी की नीतिका भार्गव ने देते हुए कहा कि हम सब मिलकर कलेक्ट्रर साहिब के सन्देश को जगह जगह प्रचारित करेंगे एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे।