बारात लेकर जा रही बस सर्विस रोड पर गिरी, मची चीख पुकार

जयपुर से दिल्ली जा रही थी बारात, 20 लोग गम्भीर घायल

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर) । थाना इलाके के नवलपुरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर  गुरुवार को जयपुर से दिल्ली बरात लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर गिर गई।  जिसमे बीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार एक बस बारात लेकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा रही थी। इसी दौरान नवलपुरा मोड़ के पास एक स्वान के  दौड़कर सामने आ गया। जिसको चालक ने बचाने का प्रयास किया तो दूसरी तरफ से एक कार आ गई । जिसको बचाने के दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह  सर्विस रोड पर आकर पलट गई। जिससे कार मे सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी मनीष शर्मा में जाब्ता मौके पर पहुंचे हुए घायलों को इलाज के लिए एनएचआई की एंबुलेंस की सहायता से निम्स चिकित्सालय चंदवाजी और अचरोल ले जाया गया। जहा उनका उपचार जारी है।वही क्षतिग्रस्त बस को पुलिस ने क्रेन की सहायता से थाना परिसर में ले जाकर खड़ा कर लिया है।

बस में सवार ये व्यक्ति हुए घायल

इस दौरान बस में सवार तरूण पुत्र चम्मनलाल जाति राजपुत उम्र 56 वर्ष निवासी बाई स गोदाम नन्दपुरी सोडाला जयपुर, इन्द्रदेव पुत्र पन्नालाल आर्य उम्र 78 वर्ष निवासी 243/17 अशोक नगर उदयपुर. महेश कुमार पंवार पुत्र जयशम्भु पवांर उम्र 62 वर्ष निवासी 17/679 चोणासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर, मनोज कुमार डांगी पुत्र जगननाथ डागी उम्र 49 वर्ष निवासी विजयनगर चोपानगी जोधपुर, कृष्ण कुमार पुत्र बनवारीलाल सैनी उम्र 37 वर्ष निवासी नन्दपुरी सोडाला जयपुर, पुरूषार्थ पुत्र किर्तीबाबू राजपुत उम्र 15 वर्ष नन्दपुरी सोडाला, वेदप्रकाश पवांर पुत्र मुरलीधर पवांर उम्र 67 वर्ष निवासी प्रतापनगर जोधपुर, संजना पुत्री पुरूषोत्म राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी प्रतापनगर जोधपुर, दुर्गेश पंवार पुत्र दयानन्द पंवार पवांर उम्र 57 वर्ष निवासी आडा बाजार जोधपुरा शहर ,चचल पवांर पुत्र दुर्गेश पवांर उम्र 30 वर्ष निवासी आडा बाजार थाना खाण्डा पलस जोधपुर, रमाकन्त सैनी पुत्र संजय सैनी उम्र 29 वर्ष निवासी नन्दीपुरी स्वेज फार्म सोडाला जयपुर, धन्नजय डांगी पुत्र प्रभुदयाल डांगी उम्र 62 वर्ष निवासी ई-18 स्वेज फार्म नन्दपुरी जयपुर,भरतसिंह पुत्र  जसवंतसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी हिरवा थाना सिंघाना जिला झुन्झुनु, पियन्ती पत्नी पवन सिंह राजपुत उम्र 29 वर्ष निवासी प्रतापनगर, दिनेश पुत्र रामप्रसाद जागिंड उम्र 48 वर्ष निवासी सोडाला, अर्जून पुत्र हिम्मत राम  राजपुत उम्र 45 वर्ष निवासी सुरसागर जिला जोधपुर,यूवेन्द्र पुत्र मोतीसिंह राजपुत उम्र 30 वर्ष निवासी बापुबाजार जयपुर, महेश पुत्र लक्ष्मीनारायण कुमावत उम्र 34 वर्ष निवासी वैशालीनगर जयपुर, किर्ती पवांर पुत्री जयनारायण राजपुत उम्र 43 वर्ष निवासी नन्दपुरी जयपुर, नन्दकिशोर पुत्र  बजकिशोर जाति ब्राह्मण उम्र 66 वर्ष निवासी नन्दपुरी जयपुर थाना महेशनगर घायल है।