शाहपुरा की बेटी ज्योति जांगिड़ बनी मिस राजस्थान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर जिले के शाहपुरा के वॉर्ड नम्बर 6 की निवासी रतन लाल जांगिड़ की बेटी ज्योति जांगिड़ ने मिस राजस्थान बनकर पूरे प्रदेश में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। 

गौरतलब हैं कि रविवार रात्रि को  जयपुर के गोल्डन ट्यूलिप होटल में मिस दीवा राजस्थान के बैनर तले फाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें कई तरीके की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। आयोजन कमेटी के संरक्षक सुरेश प्रधान व डायरेक्टर आकाश चारण ने बताया कि यह प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर माह से चला आ रहा हैं जिसमें 300 से अधिक प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया था। 

फाइनल में पूरे राजस्थान से 31 प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया जिसमें जयपुर जिले के शाहपुरा निवासी ज्योति जांगिड़ ने बाजी मारकर मिस राजस्थान का खिताब अपने नाम कर लिया। जिसका श्रेय उन्होंने अपने परिजनों को दिया। इस दौरान मिस राजस्थान बनी जांगिड़ ने कहा कि गाँव में भी प्रतिभाएं बहुत हैं लेकिन एक अच्छे स्टेज की कमी है।