जयपुर से आई टीम ने जेल में बंदियो का किया उपचार

www.daylife.page

भीलवाड़ा। सद्भावना सेवा ट्रस्ट की ओर से स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार को जिला कारागृह भीलवाड़ा के बंदियों के लिए जेल परिसर में ही दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ये आयोजन मोबाइल सर्जिकल यूनिट राजस्थान जयपुर की टीम ने किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष कमला चोधरी ने बताया कि डॉ अनीता वर्मा, डॉ अभिषेक शर्मा की टीम ने बंदियों की जांच कर दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर जिला कारागृह के डिप्टी जेलर भेरू सिंह,समाजसेवी स्नेहलता धारीवाल,महामंत्री प्रमिला सूरिया, रितु चैधरी, निर्मला बुलिया, रेखा कोठारी, अदिति सेठिया, जूली सूरिया आदि महिलाए उपस्थित थी।