रोजा एक ऐसी इबादत है जो गुनाहों से बचाती है : बेनीवाल

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि रोजा एक ऐसी इबादत है जो गुनाहों से बचाती है और रोजा अनुशासन का पाठ सिखाता है यह बात बेनीवाल ने आयशा मस्जिद के पास में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। 

इस अवसर पर शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा की रोजा भूखे लोगों की मदद करना सिखाता है। ग्राम पंचायत मनोहरपुर की सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापति ने कहा कि रोजा पानी की अहमियत बताता है। कांग्रेसी नेता इस्लाम मंसूरी ने कहा की रोजों के अंदर ख़ुदा एक नेकी के बदले में 70 नेकीयों का सबाब देता है इस पर सभी लोग नेकियां बटोरने में लगे रहते हैं। 

इस अवसर पर जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, जयपुर जिला पार्षद हरिनारायण गठाला, शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य निजामुद्दीन खान, पंचायत समिति मेंबर श्रीमती ललिता व्यास, समाजसेवी अशोक कुमार एडवोकेट, समाजसेवी अब्दुल रज्जाक खान पडियार, समाजसेवी शंकर लाल प्रजापति, हमीद खान, सईद खान टेलर, शब्बीर खान, अब्दुल हकीम खान, वार्ड पंच वसीम कुरेशी, वार्ड पंच माजिद खान मौलाना, सलीम खान, बुन्दू लोहार, अनवर अगवान, मतीन क़ुरैशी, मोहसीन खान, पी सी सैनी, मुकेश मीणा, आबिद खान, हारून खान आदि उपस्तिथ थे। 

इनका सम्मान हुआ

मुस्लिम समुदाय की तरफ से विधायक आलोक बेनीवाल, जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, हरिनारायण गठाला, शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा, सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापति, शाहपुरा प स सदस्य निजामुद्दीन, शाहपुरा प स सदस्य श्रीमती ललिता व्यास, कांग्रेसी नेता इस्लाम मंसूरी, जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा, राजस्व अधिकारी कल्याण सहाय, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल आदि का स्वागत किया एवं खानदानी पत्रकारिता से जुड़े जाफ़र खान लोहानी को सम्मानित भी किया गया।