जयपुर। द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3233 E-1 के रीजन लगुना का रीजन कॉन्फ्रेंस शानदार तरीके से मनाया गया। इस समारोह में प्रांत पाल सुनील गोयल, पीडीजी अशोक ठाकुर, विष्णु गोयल, अंजना जैन, प्रभा सिंह, जेपी भारतीय, पूर्व प्रांतपाल, ज़ोन चेयरपर्सन व कई प्रमुख हस्तियां शामिल रही। कार्यक्रम का होस्टक्लब जयपुर क्लब भास्कर रहा, समारोह में पूरे वर्ष किए गए कार्यों के आधार पर लायंस क्लब को अलग-अलग कैटेगरी के पुरस्कार दिए गए। रीजन चेयरपर्सन राजेंद्र सिंह मदान ने सभी आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया एवं समस्त क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सेक्रेटरी पवन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया एवं सभी क्लब ने वहां पर अपने क्लब का बैनर प्रस्तुतिकरण भी दिया।
विद्याधर नगर नें रीजन कॉन्फ्रेंस मे जीते कई पुरुस्कार
लायन डिस्ट्रिक्ट 3233e-1 के रीजन लगुना को रीजन कॉन्फ्रेंस में वर्ष के आधार पर कई पुरुस्कार दिए गए। आज के कार्यकर्म मे प्रांतपाल सुनील गोयल, पूर्व प्रांतपाल, सहप्रांतपाल व रीजन चेयरपर्सन राजेंद्र मदान की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में लायंस क्लब जयपुर विद्याधरनगर ने कई श्रेणी मे पुरुस्कार प्राप्त किये। क्लब ने बैनर प्रस्तुतीकरण क़ो बच्चो में वैक्सीन लगवाने के संदेश के साथ प्रस्तुत किया।