शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। मेवाल फिल्मस् की आनें वाली फिल्म वृक्षा पर जवाहर कला केन्द्र में एक वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें जयपुर के जानें माने कलाकारों नें भाग लिया। फिल्म के लेखक असलम कायमखानी और निर्देशक तपतेश नें कलाकारों का होंसला अफजाई किया। फिल्ममेकर प्रमोद आर्य ने अभिनय के गुर सिखाये। वर्कशॉप में फिल्म कलाकार अस्मिता, दिनेश सिंह, रोशन, समीम, अतुल, सोनु और हनिष्का भी शामिल हुए। बता दें कि इसमें जोबनेर की रहने वाली शमीम बानों इससे पहले भी फिल्म लाईन में अपनी पहचान बनाकर कस्बा को गौरवान्वित किया है।