जयपुर में सभी धर्मों के लोगों ने मिलजुल कर चेटीचण्ड हर्ष उल्लास से मनाया


www.daylife.page

जयपुर। चैत्र मास की प्रथम किरण के उदय होते ही विक्रम संवत का शंखनाद हो उठता है और इसी शंखनाद के गुंजन से गूंजती है- एकता व भाईचारे की आवाज़। यही आवाज़ न केवल सिंधी समुदाय को बल्कि समूचे राष्ट्र को एक नयी  राह दिखलाती है। चंद्रमास की द्वितीय तिथि को सिंधी दिवस-‘चेटीचण्ड’ का महान् पर्व मनाया जाता है।  

चेटीचंड के अवसर पर सभी धर्मो के लोगो ने एकता व भाईचारे से मुहाना मंडी जयपुर में चेटीचण्ड’ का महान् पर्व मनाया।इस कार्येकर्म का आयोजन झामनदास कुंगूमल जे के मामा बी- 129 , जयपुर फल थोक विक्रेता संघ, जयपुर केला थोक विक्रेता संघ, जयपुर फल सब्जी आढ़तिया संघ, मुहाना व्यापर संघ के दुवारा किया गया। इस अवसर पर भगवान झूलेलाल व प्रथम नवरात्री पर माता रानी की मनोरम झांकी सजाई गयी।  भगवान झूलेलाल व मातारानी की पूजा अर्चना करके कार्येक्रम की शुरवात हुई वही पर मुहाना मंडी में समाजहित में कार्य करने वाले बड़े बुजर्गो का सम्मान भी किया गया। भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव केक काटकर व आतिशबाजी करके मनाया गया। साथ में ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। 

चेटीचण्ड’ के महान् पर्व पर मशहूर गायक कलाकार मनोज मामनानी और उनकी भजन मण्डली ने एक से बढ़ाकर एक भजन प्रश्तुत करके श्रदालुओ का मन मोह लिया । जिसमें महिलाएं बच्चे एवं पुरुष भक्तिमय वातावरण में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्येक्रम का शुभारंभ मंडी के सभी व्यापारियों के द्वारा किया गया।