www.daylife.page
जयपुर। अभिलाषा वीमेन्स वेलफेयर सोसायटी के चुनावों में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्ष डॉ. रमा माथुर, उपाध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी माथुर, सचिव कल्पना माथुर, संयुक्त सचिव एडवोकेट रेनू कुमावत व भारती, कोषाध्यक्ष पुनिता गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव जया कल्ला एवं सदस्य में डॉ. अंटू सक्सेना, डॉ. रेनू कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट रिमझिम माथुर, अनुराधा शेखावत, रजनी माथुर, संगीता गुप्ता, खेमेश, भावना शर्मा व शीला चुनी गई।