जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक़्फ़ सम्पति संरक्षण विंग के जयपुर ज़िला अध्यक्ष वहीद खान की सदारत में जयपुर जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन देकर दरगाह व कलंदरी मस्जिद को खुर्द बुर्द होने से बचाने की मांग की हैं।
ज्ञापन में लिखा है कि कलंदर मस्जिद का रिकॉर्ड राजस्थान सरकार के वक़्फ़ बोर्ड में सूचना क्रमांक 95 पर इन्द्राज है तथा सभी धर्मों की आस्था का केन्द्र हैं। जिंदल ग्रुप द्वारा राजस्थान राज्य की खनीज सम्पदा का अवैध रूप से दोहन किया जा रहा हैं!अपने आला संबंधों व रूपयों के कारण भारत वर्ष के संविधान की खुल्लम खुल्ला अवहेलना कर भारत वर्ष के क़ानून एवं यहाँ के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं! इस संबंध में वर्तमान में माननीय न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में मुक़दमा संख्या 24679 /2021 विचाराधीन हैं।
ज्ञापन देने वालो में जयपुर जिला अध्यक्ष वहीद खान, उपाध्यक्ष अब्दुल सलीम, प्रवक्ता शाहनवाज़ लाला, मंत्री गुडडू बजरी वाले, हाजी मोहम्मद रफ़ीक पटेल व मोहम्मद आरिफ पटेल कार्यलय मंत्री जिला जयपुर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।