ग्यारह साल के बच्चे ने रखा पहला रोज़ा अमन चैन की मांगी दुआएं

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। लवणीय नगरी के नाम से प्रसिद्ध सांभरझील में 11 साल के बच्चे ने भीषण गर्मी के दौरान पहला रोजा रखकर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के पांचपीरों के मोहल्ले में रहने वाले अनस रंगरेज पुत्र शब्बीर रंगरेज ने पहला रोजा रखा। बालक की छोटी उम्र को देखते हुए परिवार जनों ने गर्मी का हवाला देते हुए रोजा नहीं रखने के लिये कहा तो नन्हा बालक जिद पर अड़ गया तथा उसने रोजा रखने की ठान ली। 

बालक के पिता शब्बीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब सहरी का वक्त हुआ तो सभी लोग अगले दिन का रोजा रखने के लिए सहरी कर रहे थे तभी अनस उठ कर आ गया और सहरी करके रोजा रखने की जिद पकड़ ली तब परिवार के अन्य लोगों ने उसको सहरी करा दी तथा दोपहर में जब भीषण गर्मी बढ़ी तो परिवार जनों ने बालक को बहलाते हुए कहा कि छोटे बच्चों का रोजा आधे दिन का ही होता है लेकिन बच्चा नहीं माना तथा उसने पूरे दिन का रोजा रखा। वही बालक ने रोजे के दौरान पूरे दिन इबादत की नमाज पढ़ी कुरान की तिलावत की तथा शाम को रोजा खोलने के बाद देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। इस दौरान बच्चे की हिम्मत को देखते हुए परिवार जनों ने खुशी जाहिर की तथा कस्बे के लोगों को रोजा इफ्तार के पार्टी दी, जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी रोजा इफ्तार में शामिल हुए तथा रोजेदार बालक को दुआओं से नवाजा और बालक को फूल माला पहनाते हुए प्रोत्साहन भेंट किए।