शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर बार एसोसिएशन के मुंशी मंण्डल के पूर्व सचिव राजेश कुमार शर्मा उर्फ राजू को सर्वसम्मति से मुंशी मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर मुंशी देवेन्द्र कुमार सोनी, इशरत अली, धर्मेन्द्र साहू, सुभाष पारासर, जितेन्द्र पारीक, ओमप्रकाश सहित अनेक ने उनका माल्यापर्ण कर उनका अभिनन्दन किया।