www.daylife.page
ताला/मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ताला ग्राम की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक शेख बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का मेला कुल की रस्म के साथ विधिवत तरीके से सम्पन हुआ।
ज्ञात रहे कि हिंदी कैलेंडर, हिंदी तिथि के हिसाब से लगते बैसाख भरने वाले इस मेले में हमेशा हिन्दू-मुस्लिम साथ साथ जियारत करते हैं और चार दिन तक दिन रात शांतिपूर्ण मेला चलता है। फसल काटने के बाद भरने वाले मेले में लोगों का ताँता चारों दिन जबरदस्त रहता है। जबकि इस बार माहे रमजान होते हुए भी ज़ायरीनों का आना जाना जारी रहा जिसको जब वक़्त मिला बाबा के आस्ताने में हाजरी देने पहुंचा। आसपास के गांवों से आते ज़ायरीनों के झुण्ड वहीँ जयपुर शहर से पहुंचने वाले लोगों ने बाबा के मजार पर जाकर अकीदत के फूल पेश किये। इस अवसर पर हर वर्ष जयपुर के रामगंज से राजस्थान रोडवेज द्वारा मेले के लिए विशेष बस सेवा संचालित की जाती है।
ग्राम पंचायत ताला के सरपंच अमीर खान शेख, पूर्व सरपंच अन्नू खान व पूर्व सरपंच फकरुद्दीन खान ने बताया कि सुबह 4 बजे सवामन की देग लुटाई गई। सुबह 9 बजे बाद कुल की रस्म, सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। इसमें सरफराज एन्ड कव्वाल पार्टी, अब्दुल कदिर एन्ड कव्वाल पार्टी, अय्यूब जयपुरी एन्ड कव्वाल पार्टी, दरगाह कव्वाल पार्टी में शब्बीर एन्ड कव्वाल पार्टी आदि ने बाबा की मान मनुहार की।
इसके बाद में आसपास व दूर दराज से आए हुए हिन्दू मुस्लिम जायरीनों द्वारा बाबा के चुरमा दाल बाटी पर फ़ातेहा लगाई गई व ग्लेफ व चादर फूल इत्र आदि बाबा के पेश कर देश, दुनिया और खासतौर पर राजस्थान में अमन चेन की दुआए मांगी गई। आसपास व दूर दराज से आने वाले हिन्दू मुस्लिम जायरीनो ने मौत का कुआ, सर्कस, छोटे व बड़े झूले का आनन्द लिया व अन्य सामानों की खरीददारी की।
दस्तारबंदी
जमवारामगढ़ विधानसभा के विधायक गोपाल लाल मीणा, जमवारामगढ़ के प्रधान रामफूल गुर्जर, नायब तहसीलदार, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, लोहानी न्यूज़ सर्विस मनोहरपुर के सहयोगी मोहसीन खान, बुन्दू लुहार आदि की दस्तारबंदी की गई।
ये रहे लोग रहे मौजूद
भाजपा नेता जमील खान, सत्तार खा, भाजपा अल्पसंख्यक जयपुर जिला देहात के संगठन मंत्री हाजी राजत खान, कांग्रेसी नेता इस्लाम आदि उपस्थित थे, इधर काजियों के मोहल्ले में सोहिल, सलमान, दिलशाद एवं हाजी इशाक आदि ने जायरीनों के लिए ठन्डे पानी का इंतजाम किया।
डॉक्टरों ने दी मेले में सेवाएं
यूनानी डॉ. सिराजुद्दीन शिविर प्रभारी, डॉ जफिरूल, डॉ साधु नारायण शर्मा कम्पाउण्डर सुरेश कुमार मीणा, विनोद कुमार, सुरेश कुमार शर्मा ने अपनी सेवाए दी हैं। इसी प्रकार राजकीय सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र ताला के डॉ. रिजवान अहमद, डॉ रामकिशन गुर्जर, डॉ सलीम अहमद, डॉ. रामकिशन जाँगिड़, मेलनर्स रामपाल गुर्जर, मनोज, कुलदीप, कमलेश कुमार फार्मसिट, श्रीराम कृष्ण, धोला राम बुनकर, लेब टेक्नीशियन सुनील कुमार वर्मा, एएनएम सुशीला लाम्बा, सरिता जाट, कोमल गौतम ने भी अपनी सराहनीय सेवाए दी हैं इन सभी की दस्तारबंदी करके स्वागत किया गया हैं।
पुलिस का सराहनीय सहयोग
शांति व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा। जिन्होंने पूरे लवाजमें के साथ चारों दिन व्यवस्थित ड्यूटी दी।