www.daylife.page
भीलवाड़ा। अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को पुरानी पेंशन योजना दिलाने की मांग को लेकर निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्माण को ज्ञापन देकर मांग की है। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुम्मा काठात, महामंत्री नरेश जोशी ने बताया कि इस दौरान ए.के. जागेटिया, मुख्य अभियंता, एन.एल. राठी, सचिव प्रशासन आर.के. अरोड़ा, ज्वाइंट डायरेक्टर जुगल किशोर जोशी, नरेंद्र सिंह राठौड़, विनीत कुमार जैन, हंसराज कुमावत, झुंझुनू जिलाध्यक्ष देवकरण सैनी, सुरेश शर्मा, सीकर जिला महामंत्री अशोक टेलर, अजमेर महामंत्री डूंगर सिंह, मेड़ता से गोपाल दान चारण, चित्तौड़ महामंत्री सागरमल टांक इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।