जयपुर टॉक शो ने सभी को आकर्षित किया


www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर में अनेक सफल उद्यम प्रदर्शनियों, म्यूजिक एवं फैशन शो तथा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के पश्चात ब्लैक स्पैरोस द्वारा अपना प्रसिद्ध कार्यक्रम - जयपुर शहर बाज़ार एवं जयपुर टॉक शो, जवाहर कला केंद्र, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, 16 व 17 अप्रेल को जवाहर कला केन्द्र शिल्पग्राम में सुबह 10.00 बजे से रात 08.00 बजे तक किया गया।

ब्लैक स्पैरोस की संस्थापक अनिता श्रीवास्तव एवं अजय सिंह शक्तावत विकास बनसीवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम अपनी ही तरह का विशेष कार्यक्रम है। 

इसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आईएएस (पर्यावरण) श्रीमती गायत्री राठौर तथा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस कमेटी (पर्यावरण प्रकोष्ठ) पुष्पेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया।

समारोह में जयपुर शहर और आसपास के उभरते हुए उद्यमी और कलाकारों का संगम हुआ और कार्यक्रम का संचालन जयपुर के प्रसिद्ध मंच संचालक तथा दी मेराकी वर्ल्ड के मैनेजर अंशुमान शर्मा द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम में उद्यम प्रदर्शनी के साथ साथ शहर के अलग अलग विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता तथा स्टेज शो, सामाजिक विषयों पर विशेष चर्चा की गई जिसमें "You Deserve Happiness" नामक विद्यार्थियों की संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर बात, "My period My pride", "मर्द को दर्द नहीं होता", "It is ok to never get married" जैसे विषय सम्मिलित थे। साथ ही जयपुर की प्रसिद्ध इवेंट प्लानिंग तथा आर्टिस्ट मैनेजमेंट संस्था दी मेराकी वर्ल्ड द्वारा "सुकून" - दी ओपन स्टेज शो का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शहर के नृत्यांशी कला सोसायटी के कलाकार चित्रांशु श्रीवास्तव ने कथक, नृत्यांशी ने चिरमी, ईशानवि ने भवाई नृत्य प्रस्तुत से दर्शकों का दिल जीता  व अन्य सस्था के बच्चो ने  स्वलिखित गायन, संगीत वाद्ययंत्र, स्वलिखित कविता पाठ आदि की प्रस्तुति हुई। साथ ही सभी वार्तालाप विषयों पर चर्चा का संचालन किया गया।