पोस्टर व झण्डियां लगाकर सरकारी सम्पत्ति को किया बदरंग

सांभर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान सर्किल की खूबसूरती पर लगा दाग

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। अन्तिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की स्मृति में सांभर-नावां व सांभर-फुलेरा तिराहे पर पालिका प्रशासन की ओर से बनवाया गया खूबसूरत सर्किल लम्बे समय से अनदेखी का शिकार बना हुआ है। इस सर्किल के चारों तरफ चिपकाये गये पोस्टर व लगायी झण्डियां को हटाने के लिये कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और न ही सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सरकारी व सार्वजनिक सम्पत्तियों को बदरंग करने के मामले को लेकर ऐसे लोगों को चिंहित कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राजधानी रही सांभर नगरी का इससे खास इतिहास जुड़ा हुआ है इसी को दृष्टिगत रखते हुये गत भाजपा के बोर्ड में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इस सर्किल को उनकी याद में निर्मित करवाया गया था। पर्यटन नगरी का दर्जा दिये जाने के बाद से ही इसका महत्व और बढ़ गया है, लेकिन इस सर्किल की आभा को बरकरार रखने के लिये पालिका प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय बना हुआ है। 

इस सर्किल की एक तरफ की टाईल्स पूरी तरह से हटकर गायब हो चुकी है,जिसे भी दोबारा से लगवाने के लिये कोई जहमत नहीं उठायी जा रही है। बता दें कि इस सर्किल निर्माण होने के बाद क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत 25 दिसम्बर, 2018 को इसका लोकापर्ण किया था, उसके बाद से आज तक पालिका ने इस सर्किल की आज तक कभी साफ सफाई तक नहीं करवायी है। इस दिशा में पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाने में सत्ता व विपक्ष से जुड़े पार्षद भी माैन बने हुये हैं।