खिलाड़ियों व छात्रों को ट्रेक सूट का वितरण

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। महाविद्यालय में प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु महाविद्यालय द्वारा ट्रैक सूट के वितरण हेतु समारोह आयोजित किया गया जिसमें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय तथा पश्चिमी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के चयन होने पर उनके सहभागिता हेतु 17 छात्र व 17 छात्र खिलाड़ियों को क्रमश क्रॉस कन्ट्री में 4, नेट बॉल में 2, रकबी में 7, अमेरिकन फुटबॉल 13, खो-खो 4, कबड्डी में 1 तथा फुटबॉल में 3 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट का वितरण किया गया।  

समारोह के प्रारम्भ में डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रेरणा स्वरूप वृतांत प्रस्तुत किये।  इसी प्रकार महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य डॉ. डी. सी. डूडी, डॉ. स्नेहलता सिंह, ने भी अपने खेल संबंधी विचार प्रस्तुत किये समारोह के अंत में डॉ. सुरेन्द्र सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक द्वारा वर्ष पर्यन्त खेल विभाग द्वारा आयोजित गतिविधियों/प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उनकी विभाग की उपलब्धियों को बतलाते हुए आगे के वर्षो में भी इससे भी अधिक उपलब्धियॉ प्राप्त करने की चुनौती स्वीकार की। समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्यों डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. एम. ए. कुरैशी, डॉ. जया राय, डॉ. जे. पी. पारीक, डॉ. संजय जैन आदि भी उपस्थित रहे।