तोड़ी गयी सोने की चेन व धनराशि महिला के ससुराल से बरामद
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। जोबनेर की ज्वाला माता मंदिर में 9 अप्रेल को दर्शन करने आयी बिचगांव थाना लक्ष्मणढ (अलवर) की रहने वाली श्रद्धालु मंजू के गले से सोने की चेन तोड़ने व उसका पर्स चुराने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चेन व चोरी किये गये सम्पूर्ण रूपये बरामद कर लिये हें। श्रद्धालु महिला से हुयी संगीन वारदात को गंभीरता से लेकर जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को वारदाता का खुलासा कर मुल्जिमों को गिरफ्तार करने के आदेश प्रदान किये गये थे।
सांभर डिप्टी लक्ष्मी सुथार ने बताया कि थाना जोबनेर की पुलिस टीम ने ज्वाला माता मन्दिर में महिला की चैन स्नेचिंग व पर्स चोरी करने वाली महिला ममता बावरिया पत्नी सोनू जाति बावरिया, उम्र 23 साल, निवासी पिंगोड़, थाना सदर पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सोने की चेन व सम्पूर्ण धनराशि 2700 रूपये बरामद कर लिये गये हैं।
इस मामले में थानाधिकारी जोबनेर राजीव डूडी ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता का पति योगेश कुमार मीणा पुत्र मंगतूराम, निवासी बिचगांव जिला अलवर की ओर से इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर दो दिवस का पीसी रिमाण्ड लिया गया है। आरोपी महिला ममता बावरिया से उसके द्वारा की गयी अन्य वारदातों के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।