मनोहरपुर में पानी के टैंकर व्यवस्था शुरू करवाने की मांग

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर में पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत मनोहरपुर सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापत ने कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग को पत्र लिखकर निम्न मोहल्लों में टैंकर से पानी डालने की मांग की हैं। 

सरपंच ने लिखा है कि ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में लगभग 40000 की आबादी है लेकिन आबादी के अनुपात में पानी बहुत कम मात्रा में मिल रहा है गर्मी के मौसम को देखते हुए एवं रमजान के पाक महीने को देखते हुए ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के अनेक मोहल्लों में जैसे गोविंदपुरी शिव कॉलोनी अंबेडकर नगर तोपचीवाड़ा मेडवालों का मोहल्ला सारवान मोहल्ला लोहारमंडी बिदारा वालो का मोहल्ला शांति नगर इंदिरा कॉलोनी पंचों का मोहल्ला एवं गांव में जहां-जहां अभी पानी की ज्यादा परेशानी है वहां पर तुरंत प्रभाव से टैंकर व्यवस्था शुरू करवाए।