www.daylife.page
भीलवाड़ा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल ने कहा कि घर-घर औषधि योजना के तहत जिले के हर घर वाले को औषधि वाले 08 पौधे जिनमें तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ व गिलोय निशुल्क दिये जायेगे। उन्होने यह बात अपने कक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कही। बैठक में उप वन संरक्षक डी. पी. जागावत, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, जिला परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।