भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर पर संगोष्ठी का आयोजन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय, शाहपुरा में आधुनिक भारत के महिला उत्थान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के योगदान पर एनएसएस एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनामिका सिंह ने की उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने महिला शिक्षा पर बहुत ज्यादा जोर दिया तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेश बेनीवाल ने बताया कि डॉ. अंबेडकर को किसी एक वर्ग विशेष मात्रा से जोड़ना उनके कार्य एवं विचारों को संकुचित करने जैसा है उनका कार्य हर वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए समर्पित है। डॉ. राकेश कपूरिया ने  महिला उत्थान के लिए किए गए संवैधानिक प्रावधानों में महिला विकास का मार्ग किस तरह से प्रशस्त हुआ उन्होंने बताया कि महिलाओं को मताधिकार, तलाक का अधिकार, मातृत्व अवकाश आदि के प्रावधान बाबा साहब ने संविधान में किए। 

डॉ. अंजू अग्रवाल ने पुरुषवादी समाज से किस तरह से महिलाओं की प्रगति हो उसके लिए किए गए बाबासाहेब के कार्य के बारे में बताया। डॉ. हेमंत चतुर्वेदी ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवम् व्यक्तिगत संघर्ष पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. नंदिनी शर्मा, डॉ. रोजी शाह, डॉ. सरिता बंग, डॉ. लतिका एम पांडे, डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. हेमराज पलसानिया, डॉ. सुभाष यादव, डॉ. प्रकाश ढबास, महेश टेलर,  सौरभ कलोरिया, रविंद्र एवं महाविद्यालय की  छात्राएं उपस्थित रही ।