www.daylife.page
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने कहा कि भीलवाड़ा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का रविवार को 11 वा दिन है मगर यह कांग्रेस सरकार का बाहरवा है। क्योकि कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण पूरे राजस्थान में कानून व्यवस्था फेल हो गई है जगह जगह दंगे, हत्या, अपहरण, लूटपाट की घटनाएं हो रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में पिछले 6 माह के दौरान हिंदुओं के खिलाफ चोकाने वाली घटनाएं हुई हे इसलिये अनिश्चितकालीन धरना अप्रत्याशित घटनाओं को लेकर किया गया है।
सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा जुलूस निकालने के लिए 3 दिन पहले प्रशासन को सूचना देने के बावजूद पीएफआई संगठन के दबाव में आकर जिला प्रशासन ने 500 व्यक्तियों को धारा 107 ,151 के तहत नोटिस जारी कर डराया धमकाया। शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि आदर्श हत्याकांड के मामले में जिला प्रशासन ने आगामी 10 तारीख तक सभी मांगे पूरी नहीं की तो पुनः आंदोलन किया जायेगा। जो उग्र होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
हिंदू जागरण मंच के सुभाष बाहेती, विश्व हिंदू परिषद के गणेश प्रजापत, जहाजपुर विधायक गोपी मीणा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंदडा, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व विधायक राम लाल गुर्जर, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला प्रमुख बरजी बाई भील, पूर्व मंत्री डॉ रतन लाल जाट, पूर्व विधायक बालूराम चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, नगर परिषद उपसभापति रामनाथ योगी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन, राजकुमार आंचलिया मुकेश शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन विजय ओझा ने किया।