भीलवाड़ा में बिजली विभाग का अभियान 12 मई से

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page

भीलवाडा। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा दिनांक 12 मई से विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। अधीक्षण अभियन्ता (पवस) ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत ऐसे गांव जहा सबसे ज्यादा चोरी या छीजत होती है। वहां कैंप लगाकर नये विद्युत कनेक्शन जारी किये जायेगें। 

12 मई को भीलवाड़ा के दादाबाड़ी एवं कृष्णा नगर, रायपुर, गंगापुर, गुुरला, हमीरगढ़, मांडलगढ़, बिजोलिया, कोटडी, बिगोद के आमा में, शाहपुरा का शाहपुरा, जहाजपुर, रोपा, फुलियाकलां, हुरडा, रूपाहेली, मोडका निम्बाहेडा, बदनोर का शंभुपुरा, बनेडा, बागौर, करेडा के लादूवास में शिविर आयोजित होगें।