जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम अचरोल में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हज़रत कैर वाले सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का वार्षिक मेला शनिवार की प्रातःकाल 4 बजे कुल की रस्म के साथ मे विधिवत सम्पन हो गया।
दरगाह के ख़ादिम कालू शाह बाबा ने बताया कि 13 मई शुक्रवार को सुबह 7 बजे कुरानख्वानी हुई इसी के साथ जायरीनों का आना प्रारम्भ हुआ। शाम 5 बजे मस्जिद के पास से चद्दर का जुलूस निकला जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग होता हुआ दरगाह प्रांगण में आएगा जहा पर खादिमों की मौजूदगी में बाबा को चद्दर पेश की गई।
शाम को 8 बजे लंगर (पंगत प्रसादी) वितरण की गई जिसमे हिन्दू मुस्लिम जायरीनो ने भाग लिया। सूफी निजाम कादरी की अध्यक्षता में रात्रि 10 बजे से सम्पूर्ण रात्रि तक राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा महफ़िल ए शमा का आयोजन किया गया जिसमे बाबा की मान मनुहार की गई। इस अवसर पर मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, सूफी फिरोज, ताला सूफी आलम शाह, सूफी अब्दुल रज्जाक शेख, फारुख भाई सिलार, आरिफ नीलगर ताला, शकील शाह आदि उपस्थित थे।