विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में भावपूर्ण विदाई और शानदार फ्रेशर पार्टी

www.daylife.page

जयपुर। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी फ़ैकल्टी आफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के फ़ैकल्टी द्वारा विदाई और फ्रेशरपार्टी का आयोजन किया गया। इस समारोह को 'रिदम 2022' नाम दिया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. ललित के. पंवार, प्रो. (डॉ.) कैलाश अग्रवाल (डीन, एफबीएएस) अन्य अतिथि में डॉ. संजयशर्मा (एसोसिएट डीएसडब्ल्यू) और डॉ. मृदुला पुरोहित (एसोसिएटडीन, एफबीएएस) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व गणेशवंदना से की गई। इस अवसर पर विभाग के जूनियर्स द्वारा रैम्पवॉक, नृत्य, शायरी, गायन जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

समारोह में दो राउंड खेले गए जिसमें मिस्टर एंड मिस फ्रेशर और मिस्टर एंड मिस फेयरवेल की घोषणा की गई। मिस्टर एंड मिस रिदम, कृष्णा नंद त्रिपाठी और कोमल रहे। मिस्टर फ्रेशर में लक्ष्य दीप रहे और मिस फ्रेशर प्रियांशी अधिकारी रही।मिस्टर फेयरवेल अल हमीम अर्श अब्दीन रहे और मिस फेयरवेल पूर्णिमा रही।